ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 51"
इवान ने जैसे ही कहा उसे किआरा से कुछ कहना है किआरा एक टक इवान की तरफ देखने लगी और उसके कुछ बोलने का इंतज़ार करने लगी, इवान कुछ देर बाद बोला
इवान :- किआरा मेरी पुरी बात ध्यान से सुनना ओके, मुझे पता चला है की साकेत....
किआरा :- कहिये ना इवान जी क्या हुआ आपको क्या कहना है ओर ये साकेत कहा से बीच मे आ गया
इवान :- क्या तुम्हे पता है किआरा की साकेत विकास का छोटा भाई है
किआरा इवान की बात सुनकर हैरान हो गई की साकेत विकास का भाई कैसे हो सकता है, वो हैरानी से बोली
किआरा :- पर ऐसे कैसे हो सकता है इवान जी साकेत विकास का भाई
इवान :- ये सच है किआरा ओर तुम्हे इसलिए नहीं पता क्युकी उसकी फैमिली वालों ने तुमसे ये हकीकत छिपाई ओर तुम्हारे घरवालों को ये बताया की साकेत उनकी इकलौती संतान है, पर ऐसा नहीं है विकास साकेत का भाई है, जो अपनी मुंबई वाले ऑफिस को संभालता था अबतक इसलिए किसी को उसके बारे मे पता नहीं चला और..........
किआरा इवान के मुह से ये सब सुनकर पहले ही शॉक्ड हो गई थी ऊपर से जब इवान ने कहा की और तो वो परेशान हो गई की अब ऐसा क्या बाकी है जो इवान को बताना है
किआरा ने जल्दी से इवान का हाथ पकड़ते हुए इवान से पूछा
किआरा :- और क्या इवान बताइये ने मुझे बहुत घबराहट हो रही है
इवान ( अपनी नज़रे नीची कर ) :- और आन्या के साथ गलत करने वाला कोई और नहीं वो .....
किआरा ( जल्दबाजी मे ) :- कौन है इवान जी वो जिसने हमारी आन्या की ज़िंदगी बर्बाद की, बताइये ना प्लीज
इवान :- साकेत......
किआरा इवान की बात सुनकर शॉक्ड हो गई और इवान का हाथ छोड़ धम्म से बिस्तर पर बैठ गई, उसे समझ नहीं आ रहा था की वो अब क्या बोले क्युकी वो अब आन्या का गुनेहगार खुदको मानने लगी थी
इवान किआरा की हालत से बेखबर दूसरी तरफ अपना चेहरा करके आगे बोलना जारी रखा
इवान :- मुझे ये तो नहीं पता की कैसे उसने आन्या को ट्रेक किया पर मुझे मेरे एक जासूस ने बताया की उसने जब खोजबीन की तब एक बार साकेत को रात को हमारे घर के पीछे से आन्या के रूम मे जाते हुए एक सीसीटीवी मे देखा था जो हमारे घर के मैन डोर पर लगा है और वो तक़रीबन यहां से सुबह के 3 बजे गया था, तुम्हे याद होगा तो आन्या को बुखार आया था और उसी दिन हमे राहुल ने बताया था की किसी ने आन्या के साथ गलत किया है, वो उस दिन ही आया था ।
मुझे मेरे जासूस ने बताया की विकास और साकेत दोनो ने मिलकर ये प्लान बनाया था, विकास को मुझसे और साकेत को तुमसे बदला लेना था इसलिए उन लोगो ने हमारी फैमिली को टारगेट किया, क्युकी वो दोनो अच्छे से जानते है की हमारी जान हमारी फैमिली मे बस्ती है, वो हमारी फैमिली को तकलीफ देकर हमे दुख पहुंचना चाहता था और वो दोनो अपने प्लान मे कामयाब भी हो गये,( गुस्से से ) लेकिन अब वो कितना ही कुछ करले मै अब उन दोनो को अब किसी को भी हर्ट नहीं करने डूंगा, अब उनकी बर्बादी के दिन शुरु हो चुके है, जिसकी शुरुआत मैने उसकी मुंबई वाली फैक्ट्री को जलाकर कर दी है😡
इतना बोलकर इवान थोड़ी देर शांत हुआ फिर पलटा तो देखा किआरा रूम मे नहीं थी, उसे लगा किआरा नीचे गई होगी इसलिए वो वालकनी मे जाकर खुदको शांत करने लगा
*************
राहुल आन्या को अपने साथ लेकर हॉस्पिटल आया और उसका चेकअप करवाया तो डॉक्टर रीमा ने आन्या का चेकअप कर उसको आराम करने का बोल राहुल को अपने केबिन मे बुलाया तो राहुल बेचैनी से बोला
राहुल :- क्या हुआ रीमा आन्या ठीक है तो है ना उसे कोई प्रॉब्लम तो नहीं है
रीमा कुछ देर शांत रही फिर राहुल से बोली
रीमा :- राहुल आन्या बिल्कुल ठीक है मै ये तो नहीं कहूँगी क्युकी ये बहुत कमजोर है और ऊपर से आन्या की आगे सिर्फ 21 है, इतनी एज मे प्रग्नेंट होना इनके बहुत डिफिकल्ट होने वाली है ये प्रग्नेंसी, मै तो इस बच्चे को अबोर्ट करने की सलाह देती लेकिन ये भी पॉसिबल नहीं है क्युकी अगर इनका अब अबॉर्शन करवाया गया तो इनकी जान को खतरा होगा, इसलिए मेरी बस इतनी सलाह है की तुम्हे इनका जितना हो सके उतना ध्यान रखना होगा ( एक पर्ची पर कुछ दवाइयां लिखकर राहुल को देते हुए ) ये कुछ दवाइयां लिखी है जिन्हे तुम्हे आन्या को टाइम टू टाइम देनी होगी
राहुल ओके बोलकर जाने लगा तो रीमा पीछे से बोली
रीमा :- अरे राहुल तुम कहा चले अभी तो डॉक्टर रीमा से मिले थे अब अपनी फ्रेंड से तो मिलकर जाओ
राहुल ( मुस्कुराकर ) :- तो कहिये फ्रैंड रीमा जी आपको क्या कहना है
रीमा :- मै तुमसे नाराज हु
राहुल :- वो क्यू भला
रीमा :- तुमने शादी करली और मुझे बताया भी नहीं, शादी तो शादी अब तुम पापा बनने बाले हो ये भी नहीं बताया
राहुल :- अरे रीमा ये सब इतनी जल्दी मे हुआ की किसी को बताने का मौका ही नहीं मिला, दरअसल मै और आन्या एक दूसरे से प्यार करते है और हमने आन्या के घरवालों से छिपकर शादी कर ली थी इसलिए, हमने सोचा था जबतक आन्या की फैमिली मान नहीं जाती हम किसी को शादी के बारे मे नहीं बताएंगे और अब जब आन्या की फैमिली मान चुकी है हमारे रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है तो हमने अब अपनी शादी के बारे मे सबको बताने का सोच लिया था लेकिन कुछ दिन पहले पता चला की आन्या प्रेग्नेंट है तो हम कुछ दिन बाद सबको बताने ही वाले थे, पर अब जब तुमको पता चल गया है तो कोई बात नहीं
रीमा :- कोंग्रटुलेशन राहुल शादी और बेबी दोनो के लिए मै बहुत खुश हु लेकिन तुम्हे आन्या का पुरा ध्यान रखना होगा
राहुल :- ओके, चलो अब मै चलता हु आन्या वेट कर रही होगी
रीमा :- ओके
आन्या जो कुछ देर पहले राहुल को बुलाने आई थी उसने राहुल ओर रीमा की सारी बाते सुन ली थी, राहुल की बाते सुन उसकी आँखे नम हो गई थी ओर वो सोचने लगी थी की राहुल ने उसकी इज़्ज़त बचाने के लिए पहले ही कितना कुछ किया उसे ओर उसके बच्चे को अपनाया ओर अब दुनिया के सामने भी उसका साथ निभा रहा है एक सच छिपाने के लिए छुट बोल रहा है की वो दोनो पहले से ही एक दूसरे से प्यार करते है, उसने जब राहुल के वापस आने की आहट सुनी तो वो थोड़ी दूर चली गई और ऐसा दिखाया जैसे वो अभी आई हो, राहुल ने उसे देखा तो फ़ौरन उसके पास गया और उसका हाथ पकड़कर बोला
राहुल :- आन्या तुम्हे आने की क्या जरूरत थी मै आ रहा था ना, चलो अब चलते है तुम्हे घर छोड़ देता हु फिर मुझे वापस हॉस्पिटल भी तो आना है एक केस आया हुआ जिसे ऑपरेट करना है
आन्या :- अरे तो आप जाइये ना राहुल जी अपना काम कीजिये मै आपके केबिन मे बैठकर आपका इंतज़ार कर लूंगी
राहुल :- नहीं आन्या तुम्हे आराम की जरूरत है इसलिए घर चलो
आन्या :- नही राहुल जी मै ठीक आप चलिए आप मुझे आपके केबिन मे बिठा दीजिये
राहुल आन्या की जिद के आगे हार मानते हुए बोला
राहुल :- ओके चलो
राहुल आन्या को लेकर अपने केबिन मे जाने लगा की आन्या की नजर एक इंसान पर पड़ी जिसे देखकर वो बहुत डर गई और उसकी पकड़ राहुल के हाथ पर कस गई !
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Radhika
02-Mar-2023 09:25 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
03-Dec-2022 11:20 AM
बेहतरीन भाग
Reply
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
28-Nov-2022 10:58 AM
Nice part 👌
Reply